एन.सी.एल कर्मी के आवास में पिछले 25 वर्षों से कार्य कर रही फूल कली को एनसीएल कर्मी ने किया सम्मानित।
भारत की आवाज़ (जयंत) एनसीएल के जयंत परियोजना के e&m डिपार्टमेंट में पदस्थ महिला कर्मी अनीता सिंह के आवास क्वार्टर नंबर A 70 में पिछले 25 वर्षों से घर का काम कर रही फुलकली नामक महिला मजदूर को एनसीएल कर्मी अनिता सिंह ने 25 वर्ष पूरे होने पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर सम्मानित किया।
एनसीएल कर्मी अनीता सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि फूल कली हमारे क्वार्टर में पिछले 25 वर्षों से काम कर रही है और 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के खास मौके पर हमने इन्हें सम्मानित करने का फैसला किया था और हम सभी परिवार जनों के साथ फुलकली को सम्मानित किया है.
आज के समय में इतनी इमानदार महिला का मिलना बहुत मुश्किल बात है और इनकी ईमानदारी का ही नतीजा है जो हमारे घर पर आज पिछले 25 वर्षों से कार्य कर रही है अब हमारे परिवार की सदस्य बनकर रहती है।