परियोजना के सबसे बड़े जनहित मुद्दे को लेकर निगाही परियोजना के ट्रेड यूनियन के द्वारा संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में मांग पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन चक्का जाम.
निगाही परियोजना के मेन गेट विवेक नगर के सामने खोली गई शराब दुकान को लेकर मामला गरमाया संयुक्त मोर्चा आंदोलन की तैयारी में.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका.
BHARAT KI AWAAZ NEWS (NGH) एनसीएल के निगाही परियोजना के आवासीय परिसर के मेन गेट जिसका नाम है विवेक नगर के ठीक सामने 1 अप्रैल से शराब की दुकान संचालित की गई जिसकी भनक निगाही के रहवासियों को लगते ही मौजूद ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के रूप में तत्काल सामने आकर प्रबंधक से मिलकर गेट के सामने संचालित की गई शराब दुकान को तत्काल वहां से हटवाए जाने को लेकर प्रबंधक से वार्तालाप किया लिखकर भेजना प्रबंधक भी एक्शन में आया और शराब दुकान को हटाए जाने को लेकर प्रबंधक की ओर से कार्रवाई शुरू की गई हैं.
निगाही परियोजना में है मजबूत ट्रेड यूनियन जिसके कारण प्रबंधक को भी तत्काल कार्यवाही के लिए होना पड़ा तैयार.
आपको बता दे निगाही परियोजना में यूनियन अपने परियोजना के कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा तैयार खड़े रहते हैं परियोजना के ट्रेड यूनियन को जैसे ही भारत की आवाज़ न्यूज़ के द्वारा गेट के सामने शराब दुकान खोले जाने की भनक लगी ट्रेड यूनियन एक्शन में आया और दुकान हटाए जाने को लेकर अपनी परियोजना प्रबंधक के सामने अपने मांग को रखा.
जिसके बाद संयुक्त मोर्चा के रूप में कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी दिया गया जिसमें शराब दुकान को नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई जिसमें बोला गया है कि उग्र आंदोलन चक्का जाम करने को संयुक्त मोर्चा बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी.
परियोजना का ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के रूप में आया एक्शन में.
परियोजना के यूनियन नेताओं से बात करने पर यूनियन नेताओं का कहना है निगाही गेट के सामने किसी भी कीमत पर शराब की दुकान संचालित नहीं करने दी जाएगी.
यह बिल्कुल गलत है प्रबंधक को हम लोगों ने सूचित कर दिया है जल्द से जल्द दुकान हटाए जाने की मांग की गई है.