VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका
BHARAT KI AWAAZ NEWS (JNT) इंडियन आयल एक्सक्लूसिव जयंत के द्वारा आज सुबह 7:00 बजे आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य पर्यावरण और ईंधन संरक्षण को लेकर आओ चलाएं साइकल के नाम से रैली का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया साइकिल रैली इंडियन आयल कालोनी से शुरू हुई जो जयंत चौकी होते हुए गोल मार्केट होते हुए एन.सी.एल कॉलोनी होते हुए वापस इंडियन आयल कालोनी पर पहुंचकर समाप्त हुआ.
साइकिल रैली में डेढ़ सौ से ज्यादा युवक युवतियां शामिल हुए।
इंडियन आयल एक्सक्लूसिव की ओर से आर.एस. मार्को एजीएम इंडियन आयल एक्सक्लूसिव, जीएम राजेश त्रिपाठी, मैनेजर भुवनेश्वर पटेल, असिस्टेंट मैनेजर मायदं शिभासियम, असिस्टेंट मैनेजर राकेश कुमार, अकाउंट ऑफिसर अजीत शर्मा मौजूद रहे