VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका.
BHARAT KI AWAAZ NEWS (NGH) निगाही परियोजना के विवेक नगर मुख्य गेट के सामने खुल गई देशी विदेशी मदिरा कम्पोजिट शॉप की दुकान दुकान खुलने से आक्रोश में परियोजना कर्मचारी यूनियन नेताओं से जब इस मामले पर बात किया गया तो उनका कहना था कि हमें जानकारी नहीं थी कि गेट के पास शराब दुकान खुल रही है बिना जानकारी के गेट के सामने खोला गया है जिसको लेकर घेराव किया जाएगा.गलत तरीके से शराब की दुकान खोला गया है जिसके लिए विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा और दुकान को हर हाल में वहां से बंद करा कर हटाया जाएगा.आपको बता दें यह शराब दुकान पहले निगाही मोड़ गोलगड्डे के पास चल रही थी लेकिन नये टेंडर के बाद परियोजना के गेट के पास खोला गया है।