राज्यसभा में नशे के खिलाफ उठाया COREX एवं IODEX का मुद्दा हर मुद्दे पर बुलंद आवाज जनता के लोकप्रिय राज्यसभा सांसद अजय प्रताप.
राज सभा सांसद ने संसद में उठाया नशे के खिलाफ आवाज.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका.
BHARAT KI AWAAZ ( नेशनल न्यूज़)जनता के लोकप्रिय मध्य प्रदेश राज्यसभा श्री अजय प्रताप सिंह जी ऐसे राज्यसभा सांसद हैं.
हमें गर्व होता है अपने सांसद अजय प्रताप पर मुद्दा चाहे कुछ भी हो चाहे एन एच 39 सीधी सिंगरौली मार्ग को लेकर हो या फिर ललितपुर रेल लाइन मुद्दा हो
मुद्दा चाहे कुछ भी हो मुद्दा जनहित से जुड़ा होना चाहिए जनता से जुड़ा होना चाहिए और उस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में जनता की आवाज बन कर संसद में सदन के माध्यम से सरकार को मुद्दे पर अवगत कराते हैं और उसके सवाल जवाब पर हर अपडेट लेते हैं.
ऐसा ही एक मुद्दा उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया है.
यह मुद्दा है नशे का मुद्दा आज के समय युवा पीढ़ी नशे में फंसती जा रही है ऐसे में हमारे सांसद पीछे कहां से रहते उन्होंने संसद के माध्यम से नशे के खिलाफ एक नया जंग छेड़ दिया है.
सदन के माध्यम से सरकार से COREX एवं IODEX की बिक्री पर प्रतिबंध अथवा इनके नियमितीकरण करने के लिए आग्रह किया हैं.
क्यूंकि नशा एक सामाजिक बुराई हैं और आज की युवा पीढ़ी corex (खांसी की दवा) एवं iodex को ब्रेड पर लगाकर उसके नशे का सेवन कर रहे हैं.
राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति श्री M Venkaiah Naidu जी ने भी इस मुद्दे की सराहना करते हुए मा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी से अपडेट माँगा है.
Narendra Modi
J.P.Nadda
Mansukh Mandaviya
Shivraj Singh Chouhan
BJP Madhya Pradesh