मध्यप्रदेश में जनजाति वर्ग की भू संपदा को बचाने के लिए राज्यसभा में उठाया आवाज।
मध्य प्रदेश के राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर राज्यसभा के माध्यम से केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार तक जनता की आवाज को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका.
BHARAT KI AWAAZ मध्यप्रदेश में जनजाति वर्ग की भू संपदा को मप्र भू राजस्व संहिता की धारा 170 (ख) का संरक्षण प्राप्त है, इसके तहत जनजाति वर्ग की भू संपदा सिर्फ जनजाति वर्ग के मध्य ही की जा सकती है.
एक निश्चित वर्ग में विनिमयन होने के कारण यह भू संपदा अत्यंत सस्ते दर में परस्पर विनिमय की जाती है इसका लाभ अब अन्य वर्ग के लोग उठा रहे हैं.
ऐसा जानकारी में आया है कि अन्य धर्मावलंबी भोली भाली जनजातीय कन्याओं से विवाह करके उनके नाम पर जनजातीय वर्ग की संपदा को खरीदते है.
वीडियो देखें 👇👇
और कालांतर में उत्तराधिकार नियम के तहत भू संपदा धर्मावलंबियों के नाम हो जाती है.
इसके कारण जनजातीय वर्ग अपनी सम्पत्ति और संस्कृति से हाथ धो रहा हैं.
सदन के माध्यम से अजय प्रताप सिंह ने सरकार से मांग किया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को निर्देशित करें अथवा केंद्रीय स्तर पर कोई कानून बनाए.
जिससे जनजाति वर्ग की संस्कृति और सम्पत्ति दोनों को बचाया जा सके.