दुष्कर्म के फरार महंत रामदास को सिंंगरौली की पुलिस ने बैढ़न से किया गिरफ्तार।
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका.
VINOD KUMAR SINGH
BHARAT KI AWAAZ NEWS - (SGRL) रीवा राज निवास में युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला महंत रामदास महाराज सिंगरौली में हुआ गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डीएसपी राजीव पाठक और TI यूपी सिंह की टीम ने घेराबंदी कर बलात्कारी बाबा को पकड़ा.
बाल और दाढ़ी बनवाकर भेस बदलने के फिराक में था बलात्कारी बाबा.
डीएसपी राजीव पाठक ने सिंगरौली बस स्टैंड के पास नाई की दुकान में रामदास महाराज को धर दबोचा.