जयंत क्षेत्र से बड़ी खबर जयंत चौकी प्रभारी के सूझबूझ से बड़ी घटना टली जयंत क्षेत्र में अज्ञात कारण से गरीब परिवार का घर जलकर हुआ खाक।
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका,
BHARAT KI AWAAZ (JNT) जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 17 नए बस स्टैंड के पीछे बस्ती में रहने वाले गुड्डन पनिका नामक मजदूर महिला का घर मंगलवार की रात में अज्ञात कारणों से जलकर खाक हो गया.
जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया के सूझबूझ से किसी के जान माल का खतरा नहीं हुआ जयंत चौकी पुलिस और डायल हंड्रेड की मदद से जयंत फायर बिग्रेड की गाड़ी बुला कर आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया यह आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया।
घर में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित बताए गए।
जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया के निर्देशन में डायल हंड्रेड प्रधान आरक्षक अमरजीत पाल बैच नंबर 417 और डायल हंड्रेड चालक रामबली कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
वीडियो देखिए घटना की यूट्यूब के नीचे दिए लिंक पर
https://youtu.be/xDPoWPl0c_o