WOMEN PRESTIGE AWARDS 2022 से दिल्ली में सम्मानित हुई नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली कि सुषमा वर्मा.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका,
BHARAT KI AWAAZ E - NEWS NETWORK - 21 फरवरी नई दिल्ली में WOMEN PRESTIGE AWARDS 2022 का आयोजन किया गया जिसमें कई लोग शामिल रहे इस आयोजन में सिंगरौली नारी शक्ति एक नई पहल संस्था लाइजनिंग ऑफिसर सुषमा वर्मा को भी शामिल किया गया सिंगरौली से दिल्ली पहुंची सुषमा वर्मा को नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा जी ने सुषमा जी को नई दिल्ली में यह अवार्ड से सम्मानित किया है.
सिंगरौली टीम ने सुषमा वर्मा जी को दिया बधाई.
दिल्ली में सम्मानित होने पर सिंगरौली से नारी शक्ति की पहल संस्था के सभी पदाधिकारी सुषमा वर्मा को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दिए.
इसके साथ ही नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा जी का भी हार्दिक धन्यवाद दिया गया जिन्होंने सिंगरौली टीम को इस लायक समझा और सिंगरौली टीम से सुषमा वर्मा जी को नई दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया है.