सीधी सिंगरौली परियोजना के पूरा ना होने के लिए रियायतग्राही जिम्मेदार है - केंद्रीय परिवहन मंत्री
NH 75 को लेकर बड़ी जानकारी सामने केंद्र सरकार ने अब तक इस खंड पर परियोजना के लिए कोई आधारशिला उद्घाटन समारोह नहीं किया है.
मध्यप्रदेश के लोकप्रिय जननायक राज्यसभा सासंद अजय प्रताप सिंह ने राज्यसभा में राजमार्ग सख्या 75 को लेकर मांगा जवाब।
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका.
BHARAT KI AWAAZ - E NEWS - मध्यप्रदेश के लोकप्रिय जननायक राज्यसभा सासंद श्री अजय प्रताप सिंह ने राज्यसभा में राजमार्ग सख्या 75 को लेकर मांगा जवाब.जिसके जवाब में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह जी को एनएच 75 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राजसभा के माध्यम से सीधी सिंगरौली की जनता को अवगत कराया आइए जानते हैं एनएच 75 को ले करके क्या कहा केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी ने.
साथ ही 1.4.2023 के रूप में सीधी सिंगरौली nh75 को पूरा होने की तिथि निर्धारित है.