VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका
BHARAT KI AWAAZ - SGRL-NEWS - कचनी वार्ड नंबर 28 में पीसीसी रोड का निर्माण प्रहलाद कुशवाहा के घर से एनसीएल बाउंड्री तक किया जा रहा है लेकिन दबंग अधिकारी आरके जैन के द्वारा पी सी सी रोड का निर्माण आधा अधूरा कराया जा रहा है और अधिकारी आरके जैन के द्वारा बोला जाता है कि पीसीसी रोड नहीं बनेगा अगर आधा अधूरा रोड बनवाना ही था तो टेंडर पूरा रोड का क्यों हुआ इसलिए रोड को खुदाई कर तत्काल पूरा रोड बनवाया जाए और ऐसे अधिकारी श्रीआरके जैन जो भ्रष्टाचार में लिप्त है उसको तत्काल पद से हटाया जाए.
नगर पालिक निगम सिंगरौली के समस्त वार्डों में जितने भी विकास के कार्य किए जाएं उसमें ज्यादा बिलो वाले रेट के टेंडर को निरस्त किया जाए जैसे हमारे कचनी वार्ड नंबर 28 में एक पीसीसी रोड का टेंडर 43% बिलो मे हुआ है ये अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसलिए भविष्य में इस तरह के बिलो वाले टेंडर पर विकास कार्य न किराये जाए। और श्री आरके जैन नगर पालिक निगम सिंगरौली में 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके है इसलिए उन्हें यहां से तत्काल ट्रांसफर किया जाए ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके। इन बातों को कमिश्नर साहब के सामने रखा गया कमिश्नर महोदय के द्वारा बोला गया कि 1 हफ्ते के अंदर आरके जैन के ऊपर कार्यवाही किया जाएगा और एक हफ्ते में ही पी सी सी रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा अगर 1 सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं होता है तो प्रत्येक सोमवार को धारना एवं ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा और उग्र आंदोलन भी किया जाएगा इसकी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी नहीं तो जनता का काम करें।
कार्यक्रम में निम्न लोगों की उपस्थिति रही ,
लालबाबू कुशवाहा जिला अध्यक्ष महात्मा फुले फाउंडेशन जिला सिंगरौली( मध्य प्रदेश), पिंटू लाल कुशवाहा जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश), पप्पू लाल कुशवाहा, सुरेश साकेत ,बृजेंद्र कुशवाहा, रामबाबू कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, शिव वर्मा, राजेंद्र, वीरेंद्र, जियालाल कुशवाहा ,राजमती प्रजापति, सरस्वती प्रजापति ,सीता प्रजापति, सीमा कुशवाहा, अवधेश सूर्यवंशी, हनुमंत लाल साकेत, अरविंद प्रजापति ,राम लखन कुशवाहा, विजय कुशवाहा, बृज कुमार कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, सुनील विश्वकर्मा, विकास कुशवाहा रामनरेश शिव शंकर कुशवाहा ।