महिला थाना के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बिलौंजी में चलाया गया जन जागरूकता शिविर.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका.
BHARAT KI AWAAZ -SGRL-NEWS -पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के आदेशानुसार प्रियंका पांडेय डीएसपी महिला शाखा के निर्देशन और प्राचार्य रामभुवन दुवेदी व स्कूल स्टाप सरस्वती शिशु मंदिर बिलौंजी के उपस्थिति में महिला थाना प्रभारी प्रीति सिंह द्वारा स्कूल में बालक, बालिकाओं के लिए जन जागरूकता शिविर लगाकर बालक बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित अपराधों से बचने हेतु जागरूकता दी गई.
शिविर में करीबन 535 छात्र छात्रा उपस्थित रहे.
महिला थाना से ए.एस.आई आई.पी.वर्मा, प्र आर.लेखचंद्र डोहर, ज्ञानेश्वर पटेल,म.प्र.आर. रानी सिंह, बेलाकली सिंह, आलोक बागरी,आरक्षक रवि सिंह, प्रताप सिंह उपस्थित रहे.