नवानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता डकैती की योजना बनाते चार आरोपी हुए गिरफ्तार अंधेरे का फायदा उठाकर दो हुए फरार.
डकैती की योजना बनाते 4 गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर 2 हुए फरार
थाना प्रभारी नवानगर रावेंद्र द्विवेदी को मिली बड़ी सफलता
एनसीएल अमलोरी के पुराने वर्कशॉप में डकैती की थी योजना, आरोपियों से चोरी की बाइक समेत कई धारदार हथियार बरामद.
VINOD KUMAR SINGH
BHARAT KI AWAAZ - NEWS -SGRL - नवानगर पुलिस ने एनसीएल अमलोरी के पुराने वर्कशॉप स्टोर में डकैती की योजना विफल करते हुए 4 सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कई धारदार हथियार भी जप्त किया है। हालांकि इस कार्रवाई में इनके कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी लगातार तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार नवानगर पुलिस को कल देर शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग धारदार हथियारों से लैस होकर ग्राम भरुहा के पास नर्सरी में छुपे बैठे हैं। तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन व सीएसपी देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में नवानगर थाना प्रभारी *निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी द्वारा टीम गठित कर देर शाम मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर 4 लोगों को हथियारों समेत धर दबोचा गया।
पुलिस की कार्यवाही में ये धराए
पकड़े गए आरोपी अनिल कुमार कुशवाहा उर्फ उदल पिता मन्नूलाल* उम्र 24 वर्ष, आकाश कुमार शाह उर्फ नीरज शाह पिता रामअवतार शाह, राकेश उर्फ पांडे पिता भाईलाल शाह उम्र 25 वर्ष एवं रामचंद्र कुशवाहा पिता मन्नूलाल कुशवाहा उम्र 29 वर्ष सभी निवासी नंदगांव थाना नवानगर के हैं। पुलिस नेे बताया आरोपियों के 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं, जिसकी सरगर्ममी से तलाश की जा रही है।
आरोपियों से की गई जप्ती
पुलिस को उनके पास से 2 नग टॉर्च, 4 पाव देसी शराब एवं कई खाली बोतलों समेत 3 नग धारदार लोहे का बका, 1 लोहे काटने का हेक्साब्लैड, लोहे का नोकीला रोड, एक नग पेचकस, 2 नग रस्सी, कई नशीले पदार्थ समेत चोरी की मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 64Z 6691 बरामद की गई है। गौरतलब है कि सोमवार की दरमियानी रात फरियादी भरतलाल वर्मा की यह मोटरसाइकिल उनके ससुराल नंदगांव के घर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिस पर नवानगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 73/22 की धारा 457, 380 के तहत मामला भी पंजीबद्ध किया गया था। सभी अपराधियों पर अपराध क्रमांक 75/22 धारा 399, 402 भादवी एवं 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आज पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया है।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका