सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए स्वच्छतम प्रतिष्ठान
मास्क ही जिंदगी अभियान में नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की लाइजनिंग ऑफिसर सुषमा वर्मा को मिला सम्मान.
मास्क ही है जिंदगी अभियान के सहयोगियों का निगम द्वारा सहयोग हेतू आभार.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा,रविकांत पनिका, सुमंत सिंह
BHARAT KI AWAAZ - SGRL- NEWS- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के पत्र के परिपालन में फरवरी माह को स्वच्छता संकल्प माह के रूप में शहर में स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण और मास्क ही है जिंदगी अभियान का संचालन किया गया जिसमें होटल,कार्यालय,शैक्षणिक संस्थान, बाजार समिति,हॉकर्स ज़ोन,अस्पताल और दुकानो को शामिल करते हुए निरीक्षण किया जाकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठानों को सम्मानित किया गया वही मास्क ही है जिंदगी अभियान में सहयोगी रहे नागरिकों और संस्थाओ का भी सम्मान किया गया, स्कूली छात्रों के लिए आयोजित मास्क स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरष्कृत किया गया।
सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में ब्रान्ड़ एम्बेसडर डॉ डीके मिश्रा,आयुक्त आर पी बैस,नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय, आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
विजेताओ की सूची-
स्वच्छतम विद्यालय(शासकीय)
प्रथम- हाई स्कूल शाहपुर
द्वितीय- केन्द्रीय विद्यालय जयन्त
तृतीय-केंद्रीय विद्यालय मोरवा
स्वच्छतम विद्यालय(अशासकीय)
प्रथम- डीएवी अमलोरी
द्वितीय- डीएवी कृष्ण विहार
तृतीय-क्राइस्ट ज्योति
स्वच्छतम कार्यालय(शासकीय)
प्रथम- टीएडी बिल्डिंग
द्वितीय- एनसीएल हेड क्वार्टर
तृतीय-जिला पंचायत
स्वच्छतम कार्यालय(अशासकीय)
प्रथम- तिवारी पेट्रोल पंप
द्वितीय- सीए मनोरमा ऑफिस
तृतीय-दैनिक भास्कर ऑफिस
स्वच्छतम अस्पताल
प्रथम- विंध्यांचल हॉस्पिटल
द्वितीय- नेहरू हॉस्पिटल
तृतीय-जिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर
स्वच्छतम नर्सिंग होम
प्रथम-मिश्रा पॉली क्लिनिक एंड नर्सिंग होम
द्वितीय- आर के डेंटल क्लीनिक
तृतीय-द्विवेदी पैथ लैब
स्वच्छतम दुकान
प्रथम- नवभारत इंटरप्राइजेज
द्वितीय- कन्हैया शु सेंट्रर
तृतीय-न्यू सीमा बेकरी
स्वच्छतम रेस्टोरेंट
प्रथम- होटल महाराजा
द्वितीय- राजस्थान स्वीट्स
तृतीय-आईसीएच एनटीपीसी
स्वच्छतम शैक्षणिक संस्थान
प्रथम- अमृत विद्या पीठ
द्वितीय- आशा इंस्टिट्यूट
तृतीय-काइट्स राइज
मास्क ही है जिंदगी अभियान में उत्कृष्ट सहयोग हेतु.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली सुषमा वर्मा, भूपेश राणा,टीम युवा टास्क फोर्स, समृद्धि सोसाइटी,शशांक गौतम,दीपक कवर,दीपक मेडिकल,प्रदीप किराना,होटल राजकमल,सत्या मेडिकल,राजू मेडिकल,लक्ष्मी मेडिकल,राजेश अग्रवाल, ललित श्रीवास्तव,बसन्त विहार रहवासी कल्याण समिति व विंध्यांचल सोसाइटी.
मास्क स्लोगन प्रतियोगिता
प्रथम- नंदिनी सिंह
द्वितीय-जिया सिंह
तृतीय-रीना वैश्य