मोरवा में चला शिवराज का बुलडोजर कलेक्टर एसपी के मार्गदर्शन में भूमाफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही.
BHARAT KI AWAAZ NEWS NETWORK
SGRL -NEWS
सिंगरौली के मोरवा में प्रशासन ने की भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए भू माफिया के कब्जे से करोड़ों की शासकीय जमीन कराई खाली.
विमल कुमार कुशवाहा,
प्रदेश सरकार द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आज शनिवार को मोरवा क्षेत्र में भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर करोड़ों रुपए की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है.
सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की गई है.
शनिवार को सुबह ही एसडीएम ऋषि पवार के नेतृत्व में तहसीलदार दिवाकर सिंह, एसडीओपी राजीव पाठक, मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी समेत भारी संख्या में पुलिस बल, नगर निगम व राजस्व अमला चटका में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंच गया था.
जिनके द्वारा कई घंटों के प्रयास के बाद शासकीय जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को खाली कराया गया।
अतिक्रमण कारी द्वारा करीब एक एकड़ चार डिसमिल की जमीन पर अतिक्रमण गया था।
जिसकी बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ 24 लाख 80 हजार आकलित किया गया है
विदित है कि आए दिन भू माफियाओं द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है जिसे लेकर प्रशासन अब सख्त होकर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है
अतिक्रमणकारी पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर धारा 447 के तहत एफआईआर दर्ज कर विधिक दंडात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित की गई है.