VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका
BHARAT KI AWAAZ - DELHI NEWS - राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अजय प्रताप सिंह ने बजट 2022-23 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि.
आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाले बजट का हम स्वागत करते हैं.
समाज के प्रत्येक तबके किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए एक प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी एवं वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman जी का आभार.
सबका साथ सबका विकास
MSP और किसानों की आय को दो गुना करने के लक्ष्य को ये बजट पूरा करेगा। भारत के युवाओं को 60 लाख नौकरियां मिलेगी जिससे उन्हें आगे बढ़ने में सहायता होगी।
इस बजट में महिला सशक्तिकरण और उनके उन्नयन के लिए मिशन शक्ति के साथ-साथ अनेक कार्यक्रम प्रारंभ करने का प्रावधान है। राज्यों को 50 वर्षों तक बिना ब्याज के ऋण की सुविधा देने का प्रावधान व वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है|
Borgata Hotel Casino & Spa - MapyRO
जवाब देंहटाएंA 양산 출장마사지 short 목포 출장샵 walk from Borgata 강릉 출장안마 Casino & Spa, this hotel is 1.9 mi (1.8 km) from the 이천 출장안마 Waterford International 진주 출장마사지 Airport (EBC).