नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन व लायंस क्लब दिल्ली वेज के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ महिला प्रतिष्ठा पुरस्कार सम्मान 2022 का कार्यक्रम.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था जिला सिंगरौली से सुषमा वर्मा हुई सम्मानित. संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा ने किया सम्मानित.
सशक्त महिलाएं - विकास का वास्तविक संकेत
दिल्ली विश्वविद्यालय हंसराज कॉलेज में महिला प्रतिष्ठा पुरस्कार सम्मान 2022 का हुआ आयोजन
विभिन्न देशों के राजदूत, राजनयिक, नौकरशाह सम्मान समारोह में हुए शामिल
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका
BHARAT KI AWAAZ - नई दिल्ली - नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन व लायंस क्लब दिल्ली वेज के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी उपलब्धियों और संघर्ष को पहचानना था, जिन्होंने शीशे की छत को तोड़ दिया और चमकते हुए बाहर आए। दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के हंसराज कॉलेज ऑडिटोरियम में महिला प्रेस्टीज अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में आचार्य डॉ. लोकेश मुनि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉरीशस की राजदूत महामहिम श्रीमती सांता बाई हनुमानजी, त्रिनिदाद और टोबैगो के उच्चायुक्त महामहिम डॉ रोजर गोपाल, अरब लीग मिशन के राजदूत आलिया घनम, कोमोरोस के महावाणिज्य दूत केएल गंजू, क्यूबा बुर्किना फासो, फ़िलिस्तीन,कोरिया दूतावास के राजनयिक मौजूद थे.
समारोह में विशिष्ट अतिथि कथक जोड़ी पद्मश्री नलिनी कमलिनी, शेर डॉ अरुणा ओसवाल, डॉ रामा (प्रिंसिपल) सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
जूरी पैनल में एडवोकेट डॉ नुपुर धमीजा, सुश्री निशि सिंह, सुश्री तृप्ति सोमानी शामिल रही.
पुरस्कार विजेता विमानन, उद्यमिता, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कल्याण, मीडिया, रियल एस्टेट, नौकरशाही सहित देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई ये वे महिलाएं हैं जिन्होंने न केवल अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि अपने आसपास के समाज को भी बदला और प्रेरित किया है.
इस सम्मान समारोह के लिए प्रविष्टियां आगरा, मुंबई, नैनीताल, गुवाहाटी, मथुरा, जबलपुर, पुणे, गुड़गांव, गाजियाबाद सिंगरौली जैसे आदि शहरों और यहां तक कि विदेशों से भी प्राप्त हुई थीं।
पुरुस्कार प्राप्त करने वाले हस्तियों में मिशन ऑफ़ अरब लीग की अंब आलिया घनम, कोरिया दूतावास की जुंघवा किम, कीर्ति सचदेवा, शिखा ए शर्मा, कैप्टन प्रीति सिंह, शाहवर शोहरत, वंडी मेहरा, मिस इंडिया एशिया पैसिफिक सृष्टि राणा, पारुल शामिल हैं.
जैन,पल्लवी मोहन, डॉ दीपा गुप्ता,आईआरएस संजुला हलदर
पुरस्कार समारोह में डॉ. पारुल सिंह द्वारा लिखित "द जिंदगी - इन सर्च ऑफ लाइफ" की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
इस सम्मान समारोह के मध्य प्रदेश से पुरस्कार सुषमा चंद्रवंशी सिंगरौली, डॉ. नुज़हत सिद्दीक़ी, उन्नति सिंह, कंचन मेहरा, मीनाक्षी फिटनेस क्लब और अंजलि अरोड़ा को सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में एडवोकेट नुपुर धमीजा, किशोर मिगलानी, रिजवान अहमद सिद्दीकी, शैलेश शुक्ला व अमन मलिक ख़ास तौर पर उपस्थित रहे.
इनके अलावा वर्ल्ड यूनाइटेड फाउंडेशन श्री एंड सैम के डॉ पवन कंसल, रत्नात्रय फाउंडेशन के अशोक कोठारी, इंडिका के निर्मल रंधावा, वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स डॉ. परमीत सिंह चड्ढा और प्राइम मीडिया से प्रीति पूजा शामिल थी।