आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित हुई नारी शक्ति एक नई पहल संस्था से सुषमा वर्मा.
BHARAT KI AWAAZ - SGRL - गणतंत्र दिवस के मौके पर अटल बिहारी सामुदायिक भवन में आयोजित आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम में नारी शक्ति एक नई पहल संस्था जिला सिंगरौली की लाइजनिंग ऑफिसर सुषमा वर्मा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, सिंगरौली विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, नगर निगम कमिश्नर आरपी सिंह, सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्य को लेकर के नारी शक्ति एक नई पहल संस्था जिला सिंगरौली हर कार्य को बेहतर तरीके से करने का कार्य कर रही और सिंगरौली टीम के मेहनत का नतीजा है लगातार नारी शक्ति एक नई पहल संस्था जिला सिंगरौली सम्मानित हो रही है.
सबसे ज्यादा सदस्यों वाली संस्था बन चुकी है नारी शक्ति एक नई पहल संस्था
नारी शक्ति नारी शक्ति एक नई पहल संस्था देश में नहीं देश के बाहर विदेशों में भी कार्य कर रही हैं.
नारी शक्ति एक नई पहल संस्था एकमात्र ऐसी संस्था है जिसमें दो लाख से ज्यादा परिवार शामिल है.
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.नूपुर धमीजा ने सिंगरौली टीम को एक बार फिर बधाई दिया हैं.