समृद्धि रहवासी कल्याण समिति ने शहर के मुख्य मार्गों पर खड़े होकर लोगों को किया मास्क का वितरण.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका,
BHARAT KI AWAAZ - SGRL - समृद्धि रहवासी कल्याण समिति के नेतृत्व में कोरोना महामारी के बढ़ते केसों को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर खड़े होकर लोगों को 2 गज दूरी मार्क्स है जरूरी सरकार के द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने की अपील लोगों से की गई साथ ही मास्क का वितरण भी लोगों को किया गया.
इसके साथ ही माक्स बैंक में 200 मास्क का दान भी किया गया.
इसमे मुख्य रूप से समृद्धि रहवासी कल्याण समिति की ओर से बृजेश शुक्ला,संतोष शाह भोला जायसवाल अनुज धर द्विवेदी मोहित धर द्विवेदी प्रेरणा शुक्ला दिव्या शुक्ला बृजेश शुक्ला मनोज मिश्रा मौजूद रहे.