अल्टो कार हुई दुर्घटना की शिकार एनसीएल बाउंड्री वॉल भी टूटा.
एन.सी.एल निगाही परियोजना के आवसीय परिसर के बाउंड्री वॉल को मारा जोरदार टक्कर.
VINOD KUMAR SINHG
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका
BHARAT KI AWAAZ - SGRL - नवानगर थाना क्षेत्र के निगाही परियोजना के मैन गेट के कुछ ही दूरी पर अल्टो कार क्रमांक UP.70.BL.8708 एन.सी.एल. निगाही परियोजना के बाउंड्री वॉल से टक्कर हो गई जिससे कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है कार में मौके पर कोई मौजूद नहीं था.