BHARAT KI AWAAZ - रीवा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ होमगार्ड की महिला आरक्षक शशिकला दीक्षित का युवक को थप्पड़ मारने और युवक से अपना पैंट साफ कराने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल.
युवक द्वारा मोटरसाइकिल बैक करने के दौरान पहिया पैंट में छू जाने के कारण महिला आरक्षक ने वर्दी का रौब जमाते भरे बाजार में अपनी पैंट रुमाल से पूछबाई और युवक को जड़ा तमाचा सिविल लाइन थाना अंतगर्त सिरमौर चौराहे की है घटना इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी जांच कर कार्यवाही की कर रहे बात.