स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र 31 तक बंद, बच्चों के घर पहुंचेगा रेडी-टू-ईट पोषण आहार.
VONOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका,सुंमत सिंह
BHARAT KI AWAAZ - भोपाल।। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते असर के बीच स्कूल के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. अब बच्चों को रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार का वितरण किया जाएगा. आदेश में यह साफ कर दिया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली अन्य सुविधाएं पहले की तरह ही रहेंगी. जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीयों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार फैसले लेने का अधिकार भी दिया गया है.
पात्र हितग्राहियों को टेक होम राशन
राज्य के महिला बाल विकास विभाग के संचालक डॉ राम राव भोंसले ने एक आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 31 जनवरी तक के लिए स्थगित किया जाता है. इस अवधि में गर्म-पके भोजन के स्थान पर रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार का वितरण किया जाएगा. साथ ही टेक होम राशन पात्र हितग्राहियों को उनके घर पर उपलब्ध कराया जाएगा.