ना विधायक जी मिले ना कोई ज्ञापन लेने आया मायूस होकर जनता वापस आई।
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका,
BHARAT KI AWAAZ - SGRL - लालबाबू कुशवाहा जिला अध्यक्ष महात्मा फुले फाउंडेशन सिंगरौली द्वारा बोला गया कि दिनांक 30- 12- 2021 को एवं दिनांक 7 -01 -2022 को हम लोगों के द्वारा ज्ञापन दिया गया कि एनसीएल अमलोरी परियोजना से भू- विस्थापित एवं प्रभावितो के लिए स्वास्थ शिक्षा रोजगार सीएसआर के माध्यम से विकास किया जाए एवं रोजगार के लिए एनसीएल अमलोरी परियोजना में जितने भी कंपनियां कार्यरत हैं वहां पर जिन जिन व्यक्तियों की जमीने फंसी है उन उन व्यक्तियों को रोजगार तत्काल दिलाया जाए और नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा आए दिन भ्रष्टाचार पे भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है इसके लिए हम लोगों के द्वारा मांग किया गया कि नगर पालिक निगम सिंगरौली में 3 वर्षो से ज्यादा जितने भी अधिकारी हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए ताकि भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके और हमारे वार्ड नंबर 28 में एक पी सी सी रोड का निर्माण किया गया है जो कि आधा अधूरा बनाया गया है लेकिन अधिकारियों द्वारा बोला जाता है कि रोड पूरा बन चुका है इतना ज्यादा भ्रष्टाचार नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है इन सब बातों को लेकर हम लोगों ने दो बार पहले ज्ञापन सौंपा था आज भी ज्ञापन हम लोगों के द्वारा विधायक महोदय जी को देने गए लेकिन विधायक जी को जनता से मिलने के लिए समय नहीं है कोई उनका प्रतिनिधि ज्ञापन लेने नहीं आया मैं सिरौली की जनता से अपील करता हूं कि आपके द्वारा विधायक को चुना गया है और आज जनता का काम पढ़ रहा है तो विधायक मिलने से मना कर रहे हैं यह दुर्भाग्य है सिंगरौली की कि ऐसे विधायक को हम सब ने वोट देकर विधायक बनाया है मैं एक चीज और बोलना चाह रहा हूं कि ऐसे विधायक जब तक सिंगरौली के रहेंगे तब तक सिंगरौली का विकास नहीं होगा इसलिए हमारा पूरा संगठन स्थानी गांव की जनता ऐसे विधायक का इस्तीफा मांगने का काम कर रही है ऐसे विधायक सिंगरौली को नहीं चाहिए ऐसे विधायक तत्काल इस्तीफा दे।
ज्ञापन में निम्न लोगों की उपस्थिति रही
पप्पू लाल कुशवाहा, बृजेंद्र कुशवाहा, रामबाबू कुशवाहा, सूरज कुशवाहा ,अशोक कुशवाहा, सेतलाल कुशवाहा, आशीष कुशवाहा ,रामकेश कुशवाहा ,जय कुमार विश्वकर्मा, पवन कुशवाहा, रामबली कुशवाहा ,सीमा कुशवाहा, राजमती प्रजापति ,रतीश प्रजापति ,राजू साकेत, संजय कुशवाहा ,जीया लाल कुशवाहा, विजय कुशवाहा, राम लखन कुशवाहा इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।