सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट एवं नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ नूपुर धमीजा को मिला इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2021 दिल्ली में हुई सम्मानित.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रवि कांत पनिका
//BHARAT KI AWAAZ - E - NEWS NETWORK -// डॉ नूपुर धमीजा सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता एवं नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की फांउडर प्रेसिजेंट को इंटरनेशनल आईकन अवार्ड 2021 से दिल्ली में सम्मानित किया गया.
नेशनल ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री मामा नातुंग, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा, ग्लोबल एडवायजर नारी शक्ति एक नई पहल संस्था एवं लायंस क्लब डायरेक्टर दिल्ली विज गौरव गुप्ता , पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व न्यायाधीश बालकृष्ण जी, न्यायाधीश अनिल चौधरी, युवाचार्य अभयदास जी महाराज, आइजी क्राइम राजश्री सिंह, ज्वांइट कमिश्नर दिल्ली राकेश वर्मा, ऋचा वशिष्ठ और ईसरो वैज्ञानिक मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट एवं नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की अध्यक्षा को दिया गया बेस्ट सोशल वर्कर इंटरनेशनल आईकॉन अवॉर्ड 2021
इस कार्यक्रम में बेस्ट सोशल वर्कर इंटरनेशनल आईकन अवार्ड 2021 से सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेेट और नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ नूपुर धमीजा को नवाजा गया है।
यहां बता दे कि डॉ नूपुर धमीजा पिछले 14 वर्षो से सोशल वर्क कर रही है. डॉ धमीजा नारी शक्ति एक नई पहल की फाउंडर प्रसिडेंट है और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता भी है.
इन्होने इस संस्था के माध्यम से 800 से ज्यादा महिलाओं को न्याय दिलाया है। जिसमें 300 से ज्यादा ज्यादती पीडि़त बच्चियों को न्याय दिलाया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है नारी शक्ति एक नई पहल संस्था
इंडिया डिजायनर शो मेे हुई सम्मानित.
यंगस्टर्स प्रतिभाओं को डिजायनिंग के क्षेत्र में मंच उपलब्ध कराने वाली संस्था इंडिया डिजायनर शो के डायरेक्टर रोनित अग्रवाल के द्वारा नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा और ग्लोबल एडवायजर नारी शक्ति एक नई पहल संस्था एवं लायंस क्लब डायरेक्टर दिल्ली विज गौरव गुप्ता को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में एम्बेसडर भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम मेें सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा को बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
पॉजिटिव थॉट संस्था की बनी डायरेक्टर.
पॉजिटिव थॉट ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर डॉ गौरव शर्मा के द्वारा सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नूपुर धमीजा को पॉजिटिव थॉट ऑर्गेनाइजेशन का डायरेक्टर ऑफ लीगल अफेयर्स बनाया गया है। फेमस सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता समाज सेविका डॉ नूपुर धमीजा आईपीएस अधिकारी की पत्नी है.