पुलिस 11 सिंगरौली दो मैच जीतकर पहुंचा क्वार्टर फाइनल में.
नौगढ़ प्रीमियर लीग द हैंड्रेड में पुलिस 11 सिंगरौली दोनों मैच जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में किया प्रवेश
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा, रविकांत पनिका,सुंमत सिंह
BHARAT KI AWAAZ - SGRL - नौगढ़ प्रीमियम लीग का पहला मुकाबला पडरी 11 से हुआ जिसमें पुलिस 11 सिंगरौली के कप्तान लेखचंद्र डोहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 60 बाल में 136/3 रन बनाए डिप्सन 65 जिसमें दो चौके और गगनचुंबी 8 सिक्स और सतेंद्र 48 रन जिसमें दो चौके 6 शानदार छक्के उड़ाए।
जिसके जवाब में पड़री 11 टीम 94/7 रन बना पाई। डिप्सन 2 रामगोविन्द तिवारी 2 विकेट चटकाए.
अगला मैच कुश्महरा वारियर्स के कप्तान आशीष दुबे टॉस कराए जिसमे पुलिस 11 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 बाल में 116/4 रन बनाए, अर्श ने 28 गेंद में 72 रन, बनाए जिसमें दो चौके और 10 छक्के उड़ाए। मंजीत 13, राकेश सिंह 10 रन का योगदान रहा। जवाब में कुशमहरा टीम के 110/9 रन बनाए।
जिसमें मंजीत , डिप्सन ने 2 _ 2 विकेट चटकाए.
टूर्नामेंट के आयोजक संजय बैस , विपिन मिश्रा, आशीष शुक्ला, राजेंद्र जी, बबाली गुरु, आंनद बैस, पिंकी, जोगी, और अंपायर की भूमिका में आकाश तिवारी, अजय सोनी निभाए.
पुलिस 11 सिंगरौली के कोच रजनीश तिवारी और शिवकुमार सिंह, कमेंटेटर मो. रिज़वान देवसर उपस्थित रहे.