KPL करौटी प्रीमियर लीग 2021 का हुआ शुभारंभ
पुलिस 11 सिंगरौली ने जीत के साथ किया आगाज,दोनो मैचों में जीत कर लहराया परचम.
।।BHARAT KI AWAAZ।।सिंगरौली।। KPL करौटी प्रीमियर लीग के सत्र 2021 का आज शुभारंभ हुआ जहां मुख्य अतिथि के रुप में मेघनाथ वैश्य सरपंच करौटी पंचायत, ईश्वर दयाल वैश्य सेक्रेटरी करौली पंचायत, दरूद खान सदर करौटी उपस्थित रहे.
KPL कमेटी में बवाली तिवारी,आनंद बैस, संजय बैस, अजय सोनी, वसीम खान और करौटी क्रिकेट कमेटी के तमाम सदस्य उपस्थित रहे.
उद्घाटन मैच पुलिस 11 सिंगरौली और आलोक पावर के बीच खेला गया जिसमें आलोक पावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 53 रन बनाए जवाब में पुलिस 11 सिंगरौली की टीम ने सातवें ओवर में मैच आसानी से जीत लिया जिसमें अनिकेत शुक्ला ने दो ओवर में चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.
आज के दिन का दूसरा मैच मॉन्स्टर बॉयज और किंग्स इलेवन थाड़ पाथर के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मैच दर्शकों को देखने को मिला अंततः किंग्स इलेवन ने मैच को अपने नाम किया
आज के दिन का तीसरा मैच प्री क्वार्टर फाइनल मैच पुलिस 11 सिंगरौली वर्सेस किंग्स इलेवन थाड़पाथर के बीच खेला गया जिसमें पुलिस 11 सिंगरौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 134 रन बनाए जिसमें डिप्सन ने 26 गेंदों पर 74 रनों की धुआंधार बल्लेबाजी की और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए, पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन की टीम मात्र 85 रन ही बना सकी
KPL शुभारंभ के पहले दिन तीन मैच खेले गए जिसमें दो मैचों में पुलिस 11 सिंगरौली ने जीत हासिल किया मुकाबले में पुलिस 11 सिंगरौली की टीम ने अपने दोनों मैच जीतकर KPL प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है
इस मौके पर पुलिस 11 टीम के कप्तान लेखचंद डोहर और उप कप्तान राकेश सिंह ने अपने टीम के बेहतर प्रदर्शन को सराहा और कमेटी का धन्यवाद व्यक्त कर आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही।