कोल एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) ने उठाया पितृत्व अवकाश का मुद्दा.
0Bharat ki awaazदिसंबर 09, 2021
कोल एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) ने उठाया पितृत्व अवकाश का मुद्दा.
कोल एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के तत्वाधान में एनसीएल जोन के महामंत्री गौकरन यादव की ओर से कोल इंडिया के सभी जेबीसीसीआई सदस्यों को दिया गया पत्र जिसमें पितृत्व अवकाश को लेकर मांग एवं सुझाव दिया गया है.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा, अनिमेष कुमार सिंह
BHARAT KI AWAAZ- बीना = आपको बता दें कि समय-समय पर पहले भी कई एसोसिएशन और श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन से इसके विषय में पत्राचार के माध्यम से अपनी मांग रखी है परंतु उसके बाद भी कोल इंडिया में कर्मचारियों के लिए कोई स्कीम नहीं बनाई गई है वर्तमान में इस स्कीम का लाभ कोल इंडिया में सिर्फ अधिकारी वर्ग को मिल रहा है महामंत्री द्वारा कहा गया कि भारत सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय अवकाश अधिनियम को लागू करते हुए कर्मचारियों को भी इस स्कीम में शामिल किया जाए एवं पितृत्व अवकाश कर्मचारियों को भी मिल सके, क्योंकि एक ही कंपनी में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए पितृत्व अवकाश को लेकर अलग-अलग नियम मानवाधिकार के विरुद्ध है अतः पूरे कोल इंडिया के कर्मचारियों को भी नियमानुसार जल्द से जल्द पितृत्व अवकाश प्रदान कराया जाए इसके लिए हमारे संगठन का प्रयास जारी है और आगे भी जारी रहेगा।