मध्य प्रदेश की स्टेट डायरेक्टर बनी सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ.नूपुर धमीजा.
आई.आई.सीए एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूट गुडगांव के कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के रूप मे शामिल हुई डॉ.धमीजा, सोशल वर्क में मिली पीएचडी.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा, अनिमेष कुमार सिंह
।।BHARAT KI AWAAZ।। आई.आई.सीए एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूट गुडगांव में मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेट अफेयर्स के तत्वाधान में इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ने कॉन्वोकेशन थर्ड इंटरनेशनल रिसर्चर अवार्ड का आयोजन किया था.
इस कार्यक्रम में अतिथि मिनिस्टर ऑफ कार्पोरेट इंद्रजीत सिंह, एजूकेशन मिनिस्टर धमेंद्र प्रधान आई.आई.यू के फाउंडर पीयूष पंडित, ट्रस्टी रोशनी लाल, बॉलीवुड एक्टर राजा मुराद, फिरोज खान( अर्जुन) गायक अनूप जलोटा शामिल हुये थे.आयोजन में स्पेशल गेस्ट के रुप में शामिल हुई डॉ.नूपुर धमीजा
डॉ नूपूर धमीजा स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुई यहां कार्यक्रम के दौरान सोशल वर्क के लिए सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ.नूपुर धमीजा को डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई.डॉ.धमीजा को आई.आई.यू यूनिवर्सिटी ने बनाया मध्यप्रदेश का स्टेट डायरेक्टर.इटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी ने डॉ नूपुर धमीजा को मध्यप्रदेश का स्टेट डायरेक्टर नियुक्त किया है.डॉ धमीजा को इससे पहले अनेक अवार्ड मिल चुके है.
हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल पेरस्टीजियस अवार्ड से नवाजा गया था, इसके अलावा नेशन प्राइड अवार्ड 2021, ग्लोबल एड्यूलीडर अवार्ड 2021, लायंस क्लब दिल्ली ने भी सम्मानित किया है। वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की वाईस प्रजिडेंट का पद भी डॉ धमीजा को मिला है.
800 से ज्यादा महिलाओं को दिला चुकी न्याय
डॉ.नूपुर धमीजा पिछले 14 वर्षो से सोशल वर्क कर रही है. डॉ.धमीजा नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट है.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता भी है इन्होने इस संस्था के माध्यम से 800 से ज्यादा महिलाओं को न्याय दिलाया है जिसमें 300 से ज्यादा ज्यादती पीडि़त बच्चियों को न्याय दिलाया है। नारी शक्ति एक नई पहल संस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है।