ब्रेकिंग न्यूज
सिंगरौली,मध्य प्रदेश
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एनसीएल निगाही परिसर के मुख्य सड़क के किनारे खाई में पलटी।
एनसीएल निगाही परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल समीप मुख्य सड़क किनारे तेज रफ्तार creta car MP-66C4196 अनियंत्रित होकर पलटी। ज्ञात सूत्रों से पता चला है यह गाड़ी मालिक शारदा पेंट नवजीवन विहार बताया जा रहा है। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी कॉलोनी मोड़ स्ट्रीट पोल से टकराकर पलट गई। गाड़ी का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है।