समंता कंपनी में लगातार हो रही चोरियां समंता के सुरक्षा व्यवस्था में कार्यरत सिक्योरिटी कंपनी के पास नहीं है सिक्योरिटी चलाने का कोई भी लाइसेंस.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा, सुमंत सिह
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।।जयंत।। जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत समंता कंपनी के लिए काम कर रहे मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए समंता कंपनी के लेबर कैंप में लगातार हो रही हैं
चोरियां समंता के जिम्मेदार शांति बाबू नहीं संभाल पा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी.
28 तारीख को समंता कंपनी के लिए काम कर रहे मजदूरों के कैंप से मजदूरों के पैसे कपड़े और जरूरी सामान चोरी हो गए अभी तक उन चोरों का खुलासा नहीं हो सका समंता कंपनी में सुरक्षा का काम देख रही सिक्योरिटी कंपनी के पास सिक्योरिटी गार्ड का लाइसेंस भी नहीं है
समंता कंपनी में लगातार हो रही चोरियां समंता के सुरक्षा व्यवस्था में कार्यरत सिक्योरिटी कंपनी के पास नहीं है सिक्योरिटी चलाने का कोई भी लाइसेंस. वीडियो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर टच
https://youtu.be/4fO0MUTgWCI
ऐसी जानकारी सामने आई इतनी बड़ी कंपनी में बिना लाइसेंस के सिक्योरिटी की जिम्मेदारी कैसे किसी को दी गई है यह समझ से परे है लेकिन कहीं ना कहीं कंपनी के जिम्मेदार इसमें गुनहगार है.
जिम्मेदारों के लापरवाही से उनके कैंप में रहने वाले मजदूरों का सामान चोरी हो रहा है सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा का काम कर रही सिक्योरिटी कंपनी के पास सिक्योरिटी चलाने का लाइसेंस भी नहीं है इसके बावजूद भी सिक्योरिटी चल रही है