थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे घटना स्थल पर निगाही कांटा.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा
DGMS वाराणसी आ रहे हैं घटना स्थल पर 70 हजार रुपये तत्काल दिया जा रहा है
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। कल साम को नवानगर थाना क्षेत्र के एन.सी.एल निगाही कांटा पर BR.25.GA.4018 के डाईवर संदीप कुमार यादव पिता बलराम यादव 21वर्ष की मौत हो गई थी.
वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बचते नज़र आ रहे है।
थाना प्रभारी इस घटना को लेकर हरेक पहलुओं पर नज़र बनाए हुए हैं।
इस हादसे के पीछे का राज जांच के बाद ही पता चलेगा।