कलेक्टर कार्यालय में अंकुर योजना के तहत मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मौजूद रहे सामाजिक संगठनों के लोग.
डॉ.नूपुर धमीजा की इंटरनेशनल संस्था नारी शक्ति एक नई पहल संस्था व जिले में अपना पहचान बना चुकी समृद्धि सोसायटी मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग में हुई शामिल।
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। मध्य प्रदेश अंकुर योजना के तहत आइए हम सभी छायादार फलदार पौधा लगाएं
और उसकी निरंतर सेवा करें आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की अगुवाई में वीसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंकुर योजना की जानकारी प्रदान कराई गई.
जिसमें कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया जिसमें उपस्थित कलेक्टर जिला राजिव रंजन मीना,जिला पंचायत सीईओ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सिंगरौली राजकुमार विश्वकर्मा नगर निगम आईइसी टीम से आशीष शुक्ला समृदि सोसायटी से दिव्या शुक्ला बृजेश शुक्ला व नारी शक्ति एक नई पहल संस्था से सुषमा वर्मा सहित कईयों लोग उपस्थित रहे.
आइए हम सब इस अभियान को सफल बनाएं अपने सालगिरह के शुभ अवसर पर या जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक फलदार छायादार पौधा जरूर लगाएं.
अंकुर इस योजना के तहत मुख्यमंत्री जी का आज वीडियो कांफ्रेंसिंग में हमारी संस्था शामिल हुई हैं. मुख्यमंत्री जी ने बताया कि फलदार और छायादार पौधे लगाने के क्या फायदे हैं और साथ ही पर्यावरण को लेकर के पौधों की बहुत आवश्यकता है हमारी संस्था पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी और हम इस अभियान में अपनी संस्था की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन और जन भागीदारी करेंगे.
सुषमा वर्मा - मुख्य टीम मेंबर नारी शक्ति एक नई पहल संस्था सिंगरौली |
क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण समस्या को कम करने के लिए हमें फलदार छायादार पौधे लगाने की हमें जरूरत है जिससे हमारा क्षेत्र प्रदूषण से मुक्त रहें.दिव्या शुक्ला - समृद्धि सोसायटी बैढ़न।