जनहित मांगों को लेकर महात्मा फुले फाउंडेशन के नेतृत्व में जनता बैठी अनशन पर.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा, अनिमेष कुमार सिंह
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। एनसीएल के अमलोरी महाप्रबंधक कार्यालय गेट के सामने जनता से जुड़े जनहित मुद्दों को लेकर महात्मा फूले फाउंडेशन के नेतृत्व में अमलोरी क्षेत्र की जनता शुक्रवार से अनशन पर बैठ गई है.महात्मा फुले फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा से भारत की आवाज टीम ने जब बात किया तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार और सीएसआर के फायदे स्थानीय लोगों को दिए जाने की मांग को लेकर हम लोग एनसीएल के अम्लोरी महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर शुक्रवार से अनशन शुरू कर दिए हैं इनका कहना है संगठन के द्वारा 30 दिसंबर 2019 को और फिर 20 अक्टूबर 2021 को अमलोरी प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया था.
जिसमें यह मांग की गई थी कि परियोजना अपने 8 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार और सीएसआर के फायदे का लाभ स्थानीय लोगों को दें इसके बाद भी इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई.
जिला अध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा का कहना है की परियोजना की गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है और उन्हें सीएसआर से लेकर किसी भी प्रकार का फायदा एनसीएल नहीं दे रही जिसको लेकर के महात्मा फुले फाउंडेशन के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा.लालबाबू कुशवाहा जिला अध्यक्ष महात्मा फुले फाउंडेशन सिंगरौली