दिसंबर में टीकाकरण का महाअभियान शत प्रतिशत पूरा कराने का लक्ष्य हुआ निर्धारित
दिसंबर माह में दिनांक 1,4,8,11,15,18,22,25 को चलाया जाएगा टीकाकरण का महाअभियान जिसमें जिले को शत प्रतिशत टीकाकृत करना है.
BHARAT KI AWAAZ
VINOD KUMAR SINGH
जिले जिले में मौजूद सामाजिक संगठन देगें अपना अपना योगदान
दिसंबर माह में होने जा रहे टीकाकरण के महा अभियान को लेकर जिले में मौजूदा सामाजिक संगठनों ने अपना अपना योगदान देने को कहा है जिसमें मुख्य रुप से नारी शक्ति एक नई पहल संस्था समृद्धि सोसायटी टीम युवा टास्क फोर्स तोषणी महिला समिति सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने कहां है दिसंबर में होने वाले महा अभियान में अपना योगदान देंगे.
दीपक दुबे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जिन लोगों ने अपना टीकाकरण नहीं कराया है वह इस अभियान में जुड़ कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपना और अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य कराएं.
टीका ही कोरोना से बचाव है
आप सभी से विनम्र आग्रह है कि जो लोग टीका न लगवा पाएं हों टीका केंद्र में आकर टीकाकरण करवाएं।