एन.सी.एल के खदान में हादसा एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत एक बार फिर बड़ी लापरवाही आई सामने.
घटना की जानकारी जैसे ही जयंत डायल हंड्रेड को हुई तो मौके पर चालक रामबली कुशवाहा और आरक्षक गरूड़ प्रसाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए इन्होंने अपना प्रयास पूरा किया लेकिन डाईवर को बचाया नहीं जा सका।
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा, सुमंत सिंह
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। एनसीएल के निगाही खदान में शाम लगभग 5:00 बजे निगाही कांटे पर कोयला लोड खड़ी गाड़ी क्रमांक नंबर BR.25.GA.4018 जानकारी के अनुसार ब्रेकडाउन खड़ी थी जिसको बनाने के लिए ड्राइवर गाड़ी के नीचे घुसकर काम कर रहा था तभी अचानक गाड़ी अपने स्थान से आगे बढ़ गई और ड्राइवर की गाड़ी के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।
मृत ड्राइवर का नाम संदीप कुमार यादव पिता बलराम यादव उम्र 21 वर्ष ग्राम रंपा थाना माड़ा जिला सिंगरौली का रहने वाला बताया जा रहा है.
एन.सी.एल की खदानों में आए दिन हो रही लापरवाही जा रही बेगुनाहों की जान आपको बता दें एनसीएल के निगाही कांटा पर आज जिस ड्राइवर की मौत हुई उस कंपनी के लोग उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय पहुंचा कर भाग गए.यह कंपनी की बहुत बड़ी लापरवाही है और इसमें कहीं ना कहीं परियोजना के लोग जिम्मेदार है.
एन.सी.एल मुख्यालय लगातार सुरक्षा को लेकर एनसीएल के सभी परियोजनाओं को दिशा निर्देशन लगातार देता रहा इसके बावजूद कहीं ना कहीं एनसीएल के परियोजनाओं में मौजूद जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं हैं. जिसका आज एक खामियाजा मासूम ड्राइवर ने अपनी मौत से चुका कर पूरा किया हैं।