भारतीय मूल की नारी स्माईली मुक्ता घोषाल के संघर्षों की कहानी अमेरिका में बनाया नया मुकाम.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा, अनिमेष कुमार सिंह.
भारत के प्रधानमंत्री मोदी से है मुलाकात की है तमन्ना
।।भारत की आवाज़।। जी हां हम बात कर रहे है एक ऐसी महिला शक्ति की जिनकी मेहनत को पूरा अमेरिका जानता है और अब भारत में भी उनके हुनर को लोग पहचान रहे है.
भारतीय मीडिया भी प्रतिदिन उनसे सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश में लगी रहती है.
सैकड़ो अवार्ड उन्हे मिल चुके है, ऐसी ही शख्सीयत के बारे आज हम बात करेंगे
उनका नाम है स्माईली मुक्ता घोषाल जैसा नाम वैसे ही इनकी चेहरे की मुस्कान
स्माईली जी का जन्म दिल्ली में हुआ और वह एक वैज्ञानिक होने के साथ-साथ नेचुरल ब्यूटी आर्गेनिक स्किन एंड हेयर कस्टमाईजड प्रोडेक्ट एंड पर्सनलाईज्ड सर्विस की फाउंडर है.
इन्हे प्राकृतिक से बहुत प्यार है और इन्होनें प्राकृतिक की चीजों का उपयोग कर अमेरिकी वासियों को अत्याधिक राहत पहुचाने का कार्य किया है.
इस समय इनके प्रोडेक्ट अमेरिका में धूम मचा रहे है और यह अपने मिशन को लगातार आगे बढ़ाने मे लगी हुयी है.
स्माईली मुक्ता जी से हुयी वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे प्रोडेक्ट की मांग इसलिए भी अधिक है क्योंकि मैं खुद प्रोडेक्ट बनाती हूं, मेरा खुद प्राकृतिक के प्रति ज्ञान व जुनूून ने मुझे इस काबिल बनाया है कि मेरे बनाये प्रोडेक्ट को अमेरिकावासी उपयोग में ला सके
वह एक ऐसे मिशन पर काम कर रही है, जिसमे वह केवल लोगो की समस्या को समझकर उनकी मदद करना चाहती है.
स्माईली ने दस साल तक काॅरपोरेट कम्पनी में विदेश में जाॅब किया है और नौकरी के दौरान उन्होंने देखा कि बहुत से लोग अपने बालो व चेहरे को लेकर बहुत ज्यादा परेशान रहते है, वह अपने बालो व चेहरे की खूबसूरती के लिए बहुत ज्यादा खर्चा कर देते थे, परंतु फिर भी उन्हे संतुष्टि नहीं मिलती थी, उनकी परेशानी को देखते हुये मेरे मन में यह सवाल आये कि मैं खुद इनके लिए ऐसे प्रोडेक्ट इजाद करू जिससे इन लोगो की यह परेशानी दूर हो सके
वर्ष 2013 में मैने नौकरी छोड़कर अपनी पढ़ाई के काबिलियत के बल पर अपनी लैब में प्रकृति के बल पर अनेको टेस्ट किये, और उनका प्रयोग मैने अपने परिवार के सदस्यों पर किया, जिसमे मुझे कामयाबी मिलने लगी अनेको साथी मेरे घर आकर मेरे बनाये प्रोडेक्ट को उपयोग करते थे
और अपने बाल व चेहरे की खूबसूरती के लिए शेयर करते थे और कहते थे कि आप कोई कम्पनी स्थापित करो जिससे ओर भी अनेको लोग आपके प्रोडेक्ट को उपयोग कर खूबसूरती बढ़ाये और इसी बात को ध्यान में रखते हुये साल 2016 में मैने नेचुरल ब्यूटी नामक यह कम्पनी खोली जिसमे मैने अपनी लैब में ऐसे प्रोडेक्ट बनाये जो चेहरे व बालो से सम्बन्धी समस्याओं को दूर कर सके। उन्होंने बताया कि मेरे प्रोडेक्ट प्राकृतिक संसाधनों से ही मिलकर बनते है.
जिसमे पेड़ पौधे, नींबू, शहद, केला आदि का रोल अहम है। वहीं आगे उन्होंने बताया कि चेहरे की खूबसूरती के लिए व बालो को लंबा करने के लिए प्रोटिन वाले पदार्थ, सब्जियां, नट, स्मूडीज का भी उपयोग किया जा सकता है। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि इतने छोटे से समय में उन्होंने अमेरिका जैसे बडे देश में बहुत कुछ अचीव किया है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक से हमे बहुत कुछ मिला है, पर हम उसका उपयोग करना नहीं जानते है, यदि हम उसका सहीं तरह से उपयोग करे तो हमे अपने जीवन को ओर बेहतर बना सकते है। मैं प्राकृतिक साधनों का उपयोग कर लोगो को अच्छे से अच्छा प्रोडेक्ट उपलब्ध कराने में मदद करती हूं.
उनके द्वारा विभिन्न टाॅकशोज में भी हिस्सा लिया गया है, जिसमे वह अपने मिशन के बारे में विस्तार रूप से दर्शकों को समझाती है।
यदि आपको स्माईली जी से वार्ता करनी है तो आप उनके फेसबुक एकाउंट Smilymukta Ghoshal पर सम्पर्क कर सकते है.