किरण राय के नेतृत्व में समाजसेवियों ने बैगा बस्ती जाकर किया गरीबों को कपड़े और भोजन का वितरण.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा, अनिमेष कुमार सिंह, सुमंत कुमार सिंह,
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। समाजसेवी महिला किरण राय के नेतृत्व में उनकी महिला टीम नवानगर थाना क्षेत्र के बैगा बस्ती में जाकर बैगा परिवारों को भोजन और कपड़े का वितरण किया इस वितरण कार्यक्रम में नवानगर पुलिस टीम भी मौजूद रही महिला समाजसेवियों में मुख्य रूप से किरण राय अध्यक्ष, सरोज सिंह,अंशु जायसवाल,नमिता श्रीवास्तव,प्रिया वाधवानी,सरोज तिवारी,अनीता भाटिया, नैंसी श्रीवास्तव,अर्चना कुशवाहा सहित अन्य महिलाएं शामिल रही.