डाला के वैष्णव देवी धाम का यात्रा न कर पाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। सोनभद्र जिले के डाला में विराजमान मां वैष्णो देवी धाम जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी धाम पहुंचकर माता का दर्शन पूजन किया जाता है.
लेकिन कुछ ऐसे गरीब परिवार होते हैं जो पैसे या किसी भी अन्य प्रकार की कमी के कारण डाला वैष्णो देवी धाम नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे लोगों को भी माता के दर्शन करने की बहुत तमन्ना और इच्छाएं होती हैं.
ऐसे उन सभी परिवारों के लिए भी एक अच्छी खबर और बड़ी खुशखबरी सामने आई है.उन सभी परिवारों के लिए मां वैष्णो देवी धाम डाला में विराजमान मां वैष्णवी खुद अब आपके क्षेत्र निगाही में विराजमान होने जा रही हैं जिसे एनसीएल की निगाही परियोजना के द्वारा जन सहयोग से बनवाया जा रहा है
हुबहू मां वैष्णो मंदिर धाम डाला के जैसे मां वैष्णो देवी धाम निगाही परियोजना के शिव मंदिर कैंपस में निर्माणाधीन चल रहा है जो बहुत जल्द तैयार होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए तैयार हो जाएगा.
एन सी एल के निगाही परियोजना में निर्माणधिन मां दूर्गा मन्दिर वैष्णवधाम निगाही परियोजना के महाप्रबंधक के लिए सौभाग्य एवं कौतूहल का विषय बना
निगाही परियोजना में 2017 में पदस्थ तत्कालीन महाप्रबंधक वर्तमान निदेशक तकनीकी बीसीसीएल चंचल गोस्वामी द्वारा एक सुंदर एवं दार्शनिक मन्दिर हेतु प्रस्ताव रखा गया था
जिसको निगाही परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी सहर्ष स्वीकार कर मंदिर हेतु चंदा देकर निर्माण कार्य करवाने की योजना तैयार किया गया था
आवश्यक मन्दिर के प्ररुप हेतु सोनभद्र में निर्मित डाला वैष्णव देवी धाम के निर्माण कार्य करने वाले वास्तुकार से निगाही में भी निर्माण कार्य करने हेतु अनुरोध कर उसी प्रकार का डिजाइन एवं नक्सा लिया गया।
शरदीय नवरात्र 2018 में निगाही के महाप्रबंधक अजीत कुमार चौधरी वर्तमान निदेशक तकनीकी डब्लू सी एल द्वारा भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरुआत हुई थी
लेकिन उनका चयन निदेशक तकनीकी होने कारण उनके स्थान पर निगाही महाप्रबंधक एस के गोमस्ता वर्तमान निदेशक सीएमपीडीआई राची अपनी रुचि रखते हुए भव्य मंदिर निर्माण कार्य में अपना योगदान दे कर निर्माण कार्य कराने में सहयोग किया.
और निदेशक सीएमपीडीआई चयनित हो जाने पर निर्वतमान महाप्रबंधक निगाही को जिम्मेदारी सौंपी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया
और भव्य भवन निर्माण कार्य किया है और माता रानी के आर्शीवाद से निदेशक तकनीकी डब्लू सी एल चयनित हुए.