किसान भाई ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं खेती-किसानी के अभिलेख -कलेक्टर सिंगरौली
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
भारत की आवाज़ ई - न्यूज़ नेटवर्क,सिंगरौली ।। कलेक्टर राजीव रंजन मीना
ने बताया कि किसान भाई भू-अभिलेख की वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in पर जाकर स्वयं रजिस्ट्रेशन अथवा एमपी ऑनलाइन पोर्टल कियोस्क एवं लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से खेती किसानी से जुड़े अभिलेख प्राप्त कर सकते हैं उन्होने ने कहा कि किसान भाई खसरे की प्रतिलिपि, बी-1 की प्रतिलिपि, नक्शे की प्रतिलिपि, खातावार खसरे की प्रतिलिपि, आदेश की प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेखो की प्रतिलिपि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कलेक्टर ने बताया कि नागरिक डिजीटली हस्ताक्षरित दस्तावेज भी डाउनलोड बटन पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं इसके अंतर्गत प्रमाणित एवं अप्रमाणित दोनो प्रकार की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सकती है। प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए शुल्क है जिसका ऑनलाइन भुगतान विभिन्न माध्यमों से किया जा सकता है, अप्रमाणित प्रतिलिपि निःशुल्क है। प्रमाणित प्रतिलिपि अंतर्गत सभी भूमि रिकॉर्ड डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित हैं जो नागरिकों को वित्तीय लेनदेन, भूमि रजिस्ट्री, बैंक और अन्य राजस्व विभाग कार्य में उपयोगी होंगे। कलेक्टर ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए सबसे पहले सर्वप्रथम https://mpbhulekh.gov.in पर "Register as a public user" के विकल्प के माध्यम से पंजीयन करना होगा इसके पश्चात यूजर आइ.डी. एवं पासवर्ड उपलब्ध होगा जिसका उपयोग कर लॉगिन करने के पश्चात खसरे की प्रतिलिपि, बी-1 की प्रतिलिपि, नक्शा खसरे की प्रतिलिपि (खाते के समस्त), खातावार खसरे की प्रतिलिपि, आदेश की प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेख की प्रतिलिपि के लिए विकल्प का चयन कर आवेदन दर्ज किया जा सकता है।