कोरोना काल से उभरने के बाद एक बार फिर आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को बांटना शुरू हुआ पौष्टिक आहार
VINOD KUMAR SINGH
भारत की आवाज़ ई- न्यूज़ नेटवर्क में अपना खबर व विज्ञापन देने के लिए आप हमें व्हाट्सएप के माध्यम से या कॉल के माध्यम से संपर्क सकते हैं व्हाट्सएप एवं कॉलिंग नंबर-9424562018,9826452723.
।।भारत की आवाज़ ई-न्यूज़।।सिंगरौली।।जयंत।। कोरोना काल से हम सभी जैसे-जैसे उभरना चालू हुए और जनजीवन धीरे-धीरे सम्मान होने लगा उसी प्रकार सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी जरूरतमंदों को धीरे धीरे मिलना शुरू हो गया आज हम बात करेंगे आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले पौष्टिक आहार के बारे में.
वार्ड क्रमांक 18 नगर पालिक निगम सिंगरौली के इस वार्ड में लगभग 45 सौ की जनसंख्या है.
और इस वार्ड में तीन आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं जिसमें गोलाई बस्ती आंगनवाड़ी केंद्र,नेहरू बस्ती आंगनवाड़ी केंद्र, और चर्च बस्ती आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं.
वार्ड क्रमांक 18 में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में से कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों पर लापरवाही भी देखने को मिलता रहा है.और हम उस आंगनवाड़ी केंद्र के बारे में अगले खबर में बात करेंगे
लेकिन आज हम बात कर रहे हैं वार्ड क्रमांक 18 में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र जहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी की सहायिका के द्वारा अपने आंगनवाड़ी केंद्र के क्षेत्र से जुड़े जरूरतमंदों को अपने केंद्र पर बुलाकर हर संभव मदद करने का प्रयास करती जिससे उन्हें सरकार के योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.
वार्ड क्रमांक 18 के नेहरू बस्ती में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सरस्वती सिंह जी और उनकी आंगनवाड़ी सहायिका श्यामकली जो कि अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर पूरे समय मौजूद रहती हैं और केंद्र पर आने वाले सभी जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रही है.
चाहे वह प्रधानमंत्री सुकन्या योजना हो या मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना हो इस योजना के पात्र लोगों को पूरी जानकारी के साथ उनका फार्म भरवा कर और उसे सही जगह पर जमा कराने का कार्य कर रही जिससे सरकार की योजनाओं का उन्हें समय पर लाभ मिल सके.
आंगनवाड़ी केंद्र पर 40 गर्भवती महिलाओं को बांटा पोस्टिक आहार.
आंगनवाड़ी केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती सिंह और सहायिका श्यामकली के द्वारा उनके केंद्र पर बेहतर कार्य किया जा रहा है.
अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार बांटते हुए आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सरस्वती सिंह एवं उनकी एवं उनकी सहायिका श्यामकली |
हर योजनाओं की जानकारी लोगों को अच्छे से समझाया जाता हैं इसी के तहत मंगलवार के दिन 40 गर्भवती महिलाओं को भी पोस्टिक आहार का वितरण कराया गया जिसमें पंजीरी चावल जैसे पोस्टिक आहार शामिल रहे.
अगले खबर में हम बात करेंगे वार्ड क्रमांक 18 गोलाई बस्ती आंगनवाड़ी केंद्र के बारे में कैसा है उस केंद्र का हाल कैसे हैं उसके के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका.