सिंगरौली बस का ब्रेक फेल होने से एनसीएल में कार्यरत ओबी कंपनी के कर्मचारी हुए घायल
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। रात्रि 9:30 बजे के आसपास एनसीएल के अमलोरी परियोजना में ओबी का काम कर रही सिकल कंपनी के कर्मचारियों से भरी 52 सीटर बस का ब्रेक फेल होने से अमलोरी सीएचपी के पास अनियंत्रित होकर बस खड़ी हो गई बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस झटके खाने की वजह से 5 से 6 कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका सिंगरौली रिसर्च सेंटर हीरावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है वही अन्य कई कर्मी को भी मामूली चोटें आई हैं.
बस में मौजूद कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि पाठक कंपनी की बस हमारे कंपनी में कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए लगी हुई है लेकिन बस का कभी मेंटेनेंस का कार्य नहीं कराया गया और उसमें ड्राइवर भी नहीं रहते हैं नए-नए लोगों के द्वारा बस को चलाया जाता है
एन.सी.एल में कार्यरत ओबी कंपनियां हमेशा मनमानी करती हैं और लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करती हैं इन कंपनियों के जिम्मेदारों को पर भी कार्रवाई होनी चाहिए
जिसके कारण यह हादसा हुआ