दिव्य अखंड ज्योति के नौवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में मां ज्वालामुखी मंदिर में आयोजित किया सामूहिक विवाह का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा
अनिमेष कुमार सिंह
10 गरीब कन्याओं का कराया गया धूमधाम से शुभ विवाह
।।भारत की आवाज़।। सोनभद्र।।शक्ति नगर।। मां ज्वालामुखी के दिव्य अखंड ज्योति के नौवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में मां ज्वालामुखी मंदिर में बड़े ही धूमधाम से 10 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया.इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश का दर्जा प्राप्त राम नरेश पासवान एवं सिंगरौली के भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र गोयल सहित कई अतिथियों के द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद के साथ ही सभी को उपहार स्वरूप श्रृंगार से लेकर विवाह के सभी जरूरी आवश्यक सामान नवविवाहित जोड़ों को सौंपा।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सिंदूरदान व सात फेरे लेकर सभी जोड़े सात जन्मों के लिए एक दूसरे के साथी बन गए।
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने कहा कि मां ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्र के इस अद्भुत पहल से सीखने की जरूरत है कि समाज के दबे तबके के निर्धन परिवारों के बच्चों का भी विवाह समारोह भव्य रुप से किया जा सकता है.
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने अपील किया कि आप सभी समाज को दहेज मुक्त बनाने में सहयोग करें
सुरक्षा व्यवस्था में शक्तिनगर व बीना चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार राय अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।