जयंत डायल हंड्रेड वाहन ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला को पहुंचाया तत्काल जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा
भारत की आवाज़ ई - न्यूज़ नेटवर्क - सिंगरौली।। जयंत चौराहे पर खड़ी डायल हंड्रेड वाहन के स्टाफ को फोन के माध्यम से जानकारी मिली की माजन पेट्रोल टंकी के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ी हुई है सूचना मिलते ही वाहन में मौजूद ड्यूटी में प्रधान आरक्षक 378 गरुड़ प्रसाद और चालक रामबली कुशवाहा तत्काल मौके पर पहुंचे और उस घायल महिला को तुरंत ही इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर ले जाकर भर्ती कराया जिससे समय पर उस महिला को इलाज मिल सका.