निर्भय से परेशान कोयला ट्रांसपोर्टरों ने निर्भय सिंह के खिलाफ जयंत चौकी पुलिस में दिया आवेदन पत्र.
जयन्त सेक्युरिटी के निर्भय सिंह की मुश्किलें बढ़ी ,
संयुक्त ट्रांसपोर्ट संगठन मोर्चा ने अवैध वसूली के आरोपों को लेकर जयंत पुलिस को दिया आवेदन
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। पीड़ित ने जयन्त पुलिस के समक्ष लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई है कि एन सी एल जयन्त सेक्युरिटी में कार्यरत निर्भय सिंह के द्वारा 6 अक्टूबर को जयन्त में कोयला लोड करने गए ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने का कारण जयन्त चेक पोस्ट के बैरियर से टकरा गई , जिससे बैरियर छतिग्रस्त हो गया जिसके बाद निर्भय सिंह के द्वारा गाड़ी की चाभी ड्राइवर का पर्स ले लिया गया और 10000 रुपये की माँग व मारने की धमकी दी गई ।
संयुक्त ट्रांसपोर्ट संगठन मोर्चा ने अवैध वसूली के आरोपों को लेकर जयन्त पुलिस को दिया आवेदन
संयुक्त ट्रांसपोर्ट संगठन मोर्चा ने जयन्त चौकी पुलिस को लिखित शिकायत की है कि एन सी एल जयन्त सेक्युरिटी में कार्यरत निर्भय सिंह के द्वारा बाहर से आने वाली गाड़ियों से 200 रुपये प्रति ट्रिप और लोकल गाड़ियों से 100 रुपए प्रति ट्रिप की वसूली की जा रही है तो कभी बैरियर टच के नाम पर 5000 रुपये ।
एक केस में फरार आरोपियों की लिस्ट में है निर्भय सिंह
जयन्त के चर्चित केस में अभियुक्त हैं निर्भय सिंह दरशल मामला 2019 का है जब जयन्त सेक्युरिटी का जिम्मा संभालने वाले गणेश प्रसाद अपने दल बल के साथ गुरुद्वारा मार्केट के समीप झोपड़ी बनाकर रहने वाली उषा यादव का घर तोड़ दिया गया था जिसकी शिकायत फ़रियादी ने जयन्त पुलिस चौकी से की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया उक्त प्रकरण में एनसीएल के गणेश प्रसाद सहित निर्भय सिंह एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम हुआ था । सूत्रों की माने तो उक्त प्रकरण में पुलिस ने किसी भी अभियुक्त की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई व सभी अभियुक्त फरार चल रहें हैं ।