कृति महिला मंडल ने महिला स्वरोजगार को किया प्रोत्त्साहित खरीदे जूट बैग
कथास में बांटी सोलर लाइट, बच्चों को बांटीं चप्पल
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अन्तर्गत आने वाली कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती लक्ष्मी दुबे एवं श्रीमती संजू सिन्हा के मार्गदर्शन में सेमुआर गाँव में संचालित खादी एवं हैंडलूम केंद्र में कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहन देते हुए,
महिलाओं द्वारा निर्मित 200 जुट के बैग खरीदे गए साथ ही वहाँ पर कार्यरत सभी महिलाओं को साड़ी व मिठाई भी बांटी गये.
एनसीएल द्वारा संचालित इस खादी एवं हैंडलूम केंद्र में स्थानीय महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर खादी का कपड़ा, गमछा, जूट के बैग इत्यादि अनेक सामान बनाती हैं.
कथास में बांटी सोलर लाइट
कृति महिला मंडल के सौजन्य से कथास में रहने वाले 50 जरूरतमन्द परिवारों में सोलर लाइट दी गयी.
इनमें से अधिकतम लोग गाँव से बाहर खेतों व जंगल के बीच में रहते हैं जिससे रात के समय में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.
कथास में ही बच्चों को बांटीं चप्पल.
कृति महिला मंडल ने मुहिम “पंख प्रसार” के तहत कथास ग्राम में स्थित आंगनवाड़ी में 50 बच्चों को चप्पल का वितरण किया जिससे बच्चों के पैर सुरक्षित रहेंगे.