प्यारा सजा है माता का द्वार केंद्रीय कर्मशाला में आज से श्रद्धालुओं के लिए खुला माता का द्वार आज नवरात्र के सातवें दिन माता का प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ संपन्न.
केंद्रीय कर्मशाला दुर्गा पूजा समिति आने वाले अपने सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करता है.
VINOD KUMAR SINGH
विमल कुमार कुशवाहा
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।।जयंत।। केंद्रीय कर्मशाला दुर्गा पूजा समिति के नेतृत्व में आज नवरात्रि के सातवें दिन माता का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके उपरांत माता के दर्शन हेतु सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए चालू कर दिया गया हैं.
केंद्रीय कर्मशाला दुर्गा मंडप की झांकी वेदांती प्रसाद उपाध्याय के द्वारा कराया जा रहा पूजन
केंद्रीय कर्मशाला में दुर्गा पूजा के मुख्य पुजारी के रूप में वेदांती प्रसाद उपाध्याय पंडित जी के नेतृत्व में यह पूजा चल रही है
केंद्रीय कर्मशाला दुर्गा मंडप की झांकी वेदांती प्रसाद उपाध्याय के द्वारा कराया जा रहा पूजन
और यहां पर जजमान के रूप में केंद्रीय कर्मशाला के कर्मचारी गुलाब प्रसाद पांडेय कर रहे हैं.
केंद्रीय कर्मशाला के प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने नवरात्र के उपलक्ष में अपने क्षेत्र वासियों को संदेश दिए.
दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का त्योहार है । इस पर्व पर मैं अपनी तरफ से केंद्रीय कर्मशाला जयंत में कार्यरत समस्त कर्मचारियों उनके परिवार जनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ मैं शुभकामना देता हूँ नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ क्षेत्रवासियों को की इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मिलजुलकर मनाएं । इस पर्व पर अत्यंत उत्साह में यह न भूलें की अब कोरोना समाप्त हो गया है इसलिए अपनी व समाज की सुरक्षा का खयाल रखते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें । कोयला क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी/कर्मचारी इस पर्व को अत्यधिक उत्साह से मनाते हैं । इस पर्व के बाद समूचे कोयलांचल के कर्मचारियों के भीतर उर्जा का संचार हो जाता है और पुनः राष्ट्रसेवा में सभी कर्मचारी जुट जाते हैं । एक बार पुनः समस्त क्षेत्रवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
सुरेश दुबे
सचिव (INTUC) केंद्रीय कर्मशाला जयंत (C.W.S)
इस शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर केंद्रीय कार्यशाला जयंत के सभी रहवासियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई ढेर सारी शुभकामनाएं। हम आदिशक्ति जगत जननी मां जगदम्बे से प्रार्थना करते हैं की माता माता रानी अपनी असीम कृपा आप सभी क्षेत्र वासियों के ऊपर बनाए रखें एवं आप सभी से अनुरोध करते हैं जी इस पवित्र त्यौहार में आप सभी माता रानी के दर्शन के समय आपस में दूरी बनाकर करें एवं सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों का पालन करें क्योंकि कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ आपके इस प्रयास से आप भी स्वस्थ रहेंगे और हम सब भी स्वस्थ रहेंगे
धन्यवादशशि पाल सिंह
अध्यक्ष (B.M.S) केंद्रीय कर्मशाला जयंत (C.W.S)
दुर्गा मां की आशीर्वाद से सभी क्षेत्रवासियों को सुख समृद्धि मिले एवं स्वस्थ जीवन प्राप्त होपुरुषोत्तम कुमार
सचिव (B.M.S) केंद्रीय कर्मशाला जयंत (C.W.S)