एन.टी.पी.सी के विस्थापित बेरोजगारों की सुनी गई समस्याएं.
0Bharat ki awaazअक्टूबर 11, 2021
आम आदमी पार्टी के जिला संरक्षक अनिल द्विवेदी ने एन टीपीसी विन्ध्यनगर विस्थापितों बेरोजगारों की सुनी समस्याए.
आप के जिला संरक्षक अनिल द्विवेदी ने एनटीपीसी के नौ विस्थापित सदस्यीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्यायें सुनी.
VINOD KUMAR SINGH
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। विंध्याचल विस्थापित बेरोजगार संघ समिति की बैठक आज विन्ध्यनगर बस डिपो गेट के सामने सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य मुद्दा विस्थापितों को आठ,नौ वर्षों से रोजगार नहीं दिए जाने से संबंधित रहा है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के जिला संरक्षक अनिल द्विवेदी ने कहा कि आगामी 13 अक्टूबर को समय 3:00 एनटीपीसी एचआर प्रबंधक से मिलकर विस्थापितों या विस्थापित समितियों को रोजगार दिलाने से संबंधित वार्ता की जायेगी। एनटीपीसी विस्थापित समिति के नौ सदस्यीय प्रतिनिध मण्डल वार्ता में सम्मिलित होंगे,विस्तापित बेरोजगारों को रोजगार दिलाये जाने से संबंधित बात की जाएगी।
बैठक में शामिल सुरेंद्र कुमार साकेत,चन्द्रेश भारती,बृजेश कुशवाहा,विनोद चौधरी,अवधेश कुशवाहा,रामप्रकाश साकेत,विनीत तिवारी,विनोद शाह,अजित सिंह,रामसूरत शाह,नन्दलाल शाह,राजेश कुशवाहा,राकेश भारती,अशरफ खान,रामजनम साकेत,नागेन्द्र सिंह,उपस्थिति रहें।