जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मिश्रा गुप्ता के ऊपर दर्ज कर एफ. आई. आर हो कार्यवाही
आम आदमी पार्टी ने सहकारिता विभाग के निरीक्षक पी.के.मिश्रा के द्वारा उच्च न्यायालय को गलत जानकारी दिए जाने एवं धोकाधड़ी कर गुमराह किये जाने के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर माँग किया हैं,कि पीके मिश्रा व राधेश्याम गुप्ता के ऊपर एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जाये।
VINOD KUMAR SINGH
भारत की आवाज़ ई- न्यूज़ नेटवर्क पर अपना खबर व विज्ञापन देने के लिए आप हमें व्हाट्सएप के माध्यम से या कॉल के माध्यम से संपर्क सकते हैं व्हाट्सएप एवं कॉलिंग नंबर-9424562018,9826452723.
।।भारत की आवाज़।।सिंगरौली।। आम आदमी पार्टी के जिला संरक्षक अनिल द्विवेदी ,संगठन मंत्री कुंभेस्वर जायसवाल,युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अक्षय शाह ने जिला कलेक्टर की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा हैं.
कि निरीक्षक पीके मिश्रा व राधेश्याम गुप्ता जैसे भ्रष्ट एव करप्ट व्यक्ति का दिनांक 31/08/2021 रायसेन एवं सागर स्थानातंरण का आदेश अपर सचिव भोपाल के द्वारा किया गया था.
उक्त स्थानातंरण को रोकने के लिये श्री पी.के.मिश्रा ने हाई कोर्ट जबलपुर में स्टे ऑर्डर याचिका क्र-WP-17505-2021 व दिनांक-04/09/2021 को याचिका दायर किया था.
पीके मिश्रा के द्वारा फ़र्जी पेपर उक्त याचिका में लगाया गया हैं
उन्होंने उक्त याचिका में पत्नी श्रीमती पूनम मिश्रा को वर्तमान में टीचर पद पर कार्यरत दिखाया हैं
कोर्ट में प्रस्तुत याचिका में पत्नी श्रीमती पूनम मिश्रा टीचर पद सिंगरौली जिले के शाह नगर शासकीय स्कूल में कार्यरत हैं.
जबकि सिंगरौली जिले में शाह-नगर का कोई स्थान ही नही हैं.
क्योंकि 2008 में शिक्षक चयन कमेटी में श्री पी.के.मिश्रा स्वयं थे इस कारण उन्होंने अपनी पत्नी का सिंगरौली जिले के नवजीवन-बिहार नं-01शासकीय स्कूल शाहपुर में किया था.
उनकी पत्नी का शिकायत किसी व्यक्ति द्वारा किया गया था 2014 में नो कार्य नो भुगतान के आधार उनकी पत्नी को शिक्षा-विभाग द्वारा सेवा समाप्त कर दिया था और वह वर्तमान में सेवारत नही हैं.
इस प्रकार श्री पी के मिश्रा द्वारा कोर्ट को गुमराह किया गया है
पत्र क्रमांक 291 दिनांक-02/07/2021 को उपायुक्त सहकारिता सिंगरौली के द्वारा प्रति सहकारिता उपायुक्त भोपाल को पत्र जारी किया गया है.
कोविड़ -19 से संबंधित भोपाल को पत्र भेजी गई है वह पत्र पूर्ण रूप से फर्जी एवं अनाधिकृत अधिकार का उपयोग करके दस्तावेज तैयार किया गया
क्योंकि उक्त पेपर पर वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक राधेश्याम गुप्ता द्वारा उपायुक्त सहकारिता के पद मुद्रा एवं हस्ताक्षर के स्थान पर उन्होंने अपना पद मुद्रा हस्ताक्षर किया है
जबकि श्री राधेश्याम गुप्ता तृतीय वर्ग के कर्मचारी हैं जो कि उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है क्योंकि दिनांक-31-07-2021 तक उपायुक्त सहकारिता पद सिंगरौली की कार्यभार श्री जे.पी.प्रजापति कर रहे थें.
उपर्युक्त कारभार एवं पद मुद्रा हस्ताक्षर का कार्यभार श्री जेपी प्रजापति जी के चाहिए था.
जेपी प्रजापति के बिना जानकारी के राधेश्याम गुप्ता द्वारा पद मुद्रा एवं हस्ताक्षर कर पत्र तैयार किया गया था.
उक्त श्री पी.के.मिश्रा एवं राधेश्याम गुप्ता द्वारा न्यायालय और अपर सचिव भोपाल को फर्जी तरीके से पेपर तैयार कर गुमराह किया गया हैं.
इन भ्रष्ट व करप्ट -निरीक्षकों को 420 के तहत कार्यवाही करने की मांग किया गया हैं.
आप मीडिया सेल
आम आदमी पार्टी सिंगरौली