परसौना बरगवां मुख्य मार्ग पर ऑटो सवाल लोगों का हुआ एक्सीडेंट मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने घायलों को पहुंचाया ट्रामा सेंटर जिला चिकित्सालय.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा
भारत की आवाज़ ई - न्यूज़ नेटवर्क सिंगरौली - जिला मुख्यालय बैढ़न से बरगवां सड़क मार्ग गहड़रा के पास एमपी 66 R.2834 ऑटो का एक्सीडेंट हो जाने के कारण ऑटो में सवार 5से6 लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल हंड्रेड को मौके पर बुलाकर घायलों को ट्रामा सेंटर जिला चिकित्सालय भिजवाया और स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर हल्ला बोल मचा दिया जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया.