बेलगाम हुए कोयला वाहन से 3 घंटे से मुख्य सड़क मार्ग पर लगा लंबा जाम आवागमन पूरी तरह से हुआ ठप.
विनोद कुमार सिंह
विमल कुमार कुशवाहा
भारत की आवाज़ ई - न्यूज़ नेटवर्क सिंगरौली - जयंत बस स्टैंड चौराहे से लेकर जयंत बेस्ट वर्कशॉप होते हुए मुडवानी डैम क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग पिछले 2 घंटे से पूरी तरह से जाम कोयला वाहन मुख्य कारण सुबह-सुबह लंबा जाम लग गया जिसके कारण रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के अलावा एनसीएल के नौकरी पेशा
प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों सहित आम जनता इस लंबे जाम में फंसी जिला प्रशासन के लगातार प्रयास के बावजूद भी कोयला वाहन बेलगाम हो गए हैं इनके कारण आए दिन लगातार कहीं न कहीं जाम लग की स्थिति निर्मित हो जाती जयंत बस स्टैंड से लेकर लगभग 2 से 3 किलोमीटर का लंबा जाम छोटी सी लापरवाही के कारण लग गया और यह जयंत क्षेत्र में प्रतिदिन का काम हो गया है.
जयंत बस स्टैंड के पास ओवर ब्रिज पुल के बगल में एनसीएल का केंद्रीय कर्मशाला मौजूद है जहां पर कर्मचारी सुबह 7:00 बजे ड्यूटी पर जाते हैं जहां पर मुख्य गेट टाइम से लेट होने के बाद कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया जाता जाम के कारण कितने कर्मचारी आज लेट से अपने कार्यस्थल पर पहुंचे कर्मचारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह कोयला वाहनों के कारण सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण यह हालत है हम लोग सुबह 7:00 बजे घर से निकल जाते हैं और घर से हमारे कार्यस्थल की दूरी लगभग 1 से 1.50 किलोमीटर की है लेकिन हमें पहुंचने में आज घंटों लग गए.